पीएम जनमन योजना में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें अधिकारी

चंपावत। जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ लोगों को दिए जाने को लेकर डीएम नवनीत पांडे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य किए जाएं। सीडीओ सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने जिले में विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिविर लगाकर समस्याओं से अवगत होने निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि वनराजि खिरद्वारी गांव में जिन किसानों की जमीन उनके नाम नहीं है उनके जमीन के पट्टे बनाए जाने की कार्यवाही करें। डीएम ने पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रधानमंत्री जन म योजना से संबंधित वॉल पेंटिंग बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एपीडी विमी जोशी, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, सीवीओ डॉ.वसुंधरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह सामंत, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, बीडीओ रविंद्र रावत, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल रहे।