इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। छह बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार गई थी। टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को सफेद गेंद से खेली जाने वाली सीमित ओवरों की क्रिकेट में बड़ा सुधार करने की जरूरत है।
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को कई कैच छोड़ना महंगा पड़ा था। टीम महज तीन रन से हार गई थी। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाया था और महज 148 रन पर आउट हो गई थी। पहला वनडे छह विकेट से हारा था। पिछले दो मैचों में भारत ने कुल आठ कैच छोड़े हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ छह मैचों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एक मैच टाई रहा है और एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला था। भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच 11 मैच हुए। टीम इंडिया इस दौरान सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है। उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, मन्नत कश्यप, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, तितास साधु।
ऑस्ट्रेलिया: फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट, ग्रेस हैरिस, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, जेस जोनासेन।