उत्तरकाशी। श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित संस्कृत भाषा प्रबोधन वर्ग के दूसरे दिन एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी ने पहुंचकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि संस्कृत मात्र कर्मकांड की नहीं, बल्कि प्रत्येक क्षेत्र की भाषा है। संस्कृत पढ़कर आप प्रशासनिक सेवा के साथ प्रत्येक क्षेत्र में देश सेवा कर सकते हैं। बृहस्पतिवार को संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत भाषा प्रबोधन वर्ग में पहुंचे उप जिलाधिकारी तिवारी का संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री व डाॅ. अरविंद नारायण मिश्र ने स्वागत किया। साथ ही संस्कृत भारती की ओर से उन्हें पुस्तक भेंट की। प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय में चल रहे प्रबोधन वर्ग में गढ़वाल संभाग के लगभग सभी जिलों से छात्र-छात्राएं संस्कृत बोलना सीख रहें हैं, जो सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक संस्कृत में ही बातचीत करते हैं। इस मौके पर डॉ. राधेश्याम खंडूडी, डॉ. द्वारिका प्रसाद नौटियाल, शिक्षक कुलदीप मैंदोला, डॉ. प्रदीप सेमवाल, नागेन्द्र व्यास, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. अनिल बहुगुणा, शुभम, शिवानी मौजूद रहे।