Mon. Apr 28th, 2025

एसडीआरएफ ने 2023 में बचाई 2487 लोगों की जान

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक में 2023 में किए गए रेस्क्यू अभियान का विवरण प्रस्तुत किया गया। कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023 में 2487 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। वहीं 214 बेजुबान पशुओं को भी बचाया गया। दिल्ली से प्री वेडिंग शूट के लिए सिंगटाली आए एक युवक व युवती के शूट के दौरान नदी में डूबने से बचाने वाले जवानों आरक्षी दीपक नेगी, अजित सिंह, मनीष चौहान को सम्मानित किया गया है। बैठक में उन्होंने पोस्टों पर तैनात जवानों से आवासीय और भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। भोजन से संबंधित समस्याओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि सर्दियों में एसडीआरएफ को अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें मेडिकल इमरजेंसी और सड़क दुर्घटनाएं प्रमुख हैं। कहा कि वर्ष 2023 में एसडीआरएफ ने कई उत्कृष्ट कार्य किए। चारधाम यात्रा और हेमकुंट साहिब यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए कई कार्य किए गए। कई कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 17 दिनों तक फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू में एसडीआरएफ ने सराहनीय कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *