Sat. Nov 23rd, 2024

अल्मोड़ा और चंपावत के कप्तान और दून के एसपी सिटी व देहात बदले

शासन ने शुक्रवार को पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमे दो जिलों के कप्तान भी बदले गए। वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र पिंचा को अल्मोड़ा का एसएसपी बनाया गया है। इसके साथ ही देहरादून के एसपी देहात और एसपी सिटी के भी तबादले हुए हैं।
तबादला सूची के अनुसार आईपीएस सुखबीर सिंह बुटोला को डीआईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है। बुटोला अब तक आईआरबी बैलपड़ाव के कमांडेंट के पद पर तैनात थे। आईपीएस रामचंद्र राजगुरू से एसएसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी हटाते हुए आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव का कमांडेंट बनाया गया। देवेंद्र पिंचा को चंपावत जिला कप्तान से तबादला करते हुए अल्मोड़ा पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर चंपावत अब आईपीएस अजय गणपति कुमार को भेजा गया है। गणपति अब तक एसपी रेलवे की जिम्मेदारी देख रहे थे।

देहरादून की एसपी देहात आईपीएस कमलेश उपाध्याय को अब देहरादून में ही एसपी क्राइम बनाया गया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल को एसपी रेलवे बनाकर भेजा गया है। उनकी जगह अब एसपी सिटी की जिम्मेदारी प्रमोद कुमार देखेंगे। एसपी सीआईडी रहे लोकजीत सिंह को एसपी देहात देहरादून का महत्वपूर्ण पद दिया गया है।

हाल ही में एएसपी बने पंकज गैरोला को एसपी यातायात व अपराध हरिद्वार बनाकर भेजा गया। मनोज कुमार ठाकुर को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से ट्रांसफर कर सीआईडी खंडाधिकारी देहरादून बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *