ऊधमसिंह नगर ने जीता फाइनल मुकाबला
रुद्रपुर। राज्य स्तरीय आमंंत्रण अनुसूचित जनजाति ओपन वर्ग की बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता ऊधमसिंह नगर की टीम ने जीत ली है। शुक्रवार को मनोज सरकार स्टेडियम में ऊधमसिंहनगर और पौड़ी के बीच फाइनल मुकाबले का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी मो. आमीर ने किया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने पौड़ी को 3-0 से पराजित किया। जिले की टीम ने पहला सेट 25-22, दूसरा सेट 25-19 और अंतिम सेट 25-21 से अपने नाम किया। वहां कौशल गुप्ता, गिरीश कुमार, हरीश राम, रघुवीर सिंह, आशीष डे, सुरेश बिष्ट आदि थे।