एनएसएस शिविर के समापन पर निकाली जागरूकता रैली
सितारगंज। राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में 30 दिसंबर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर मे एनएसएस के छात्रों ने विद्यालय एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में साफ सफाई के कार्यक्रम किया। शिक्षा को बढ़ावा देने और नशा उन्मूलन के लिये छात्रों ने रैली निकाली। वहां धर्मेंद्र बसेड़ा, डॉ. राजकुमार सिंह, विनोद कुमार, बाबू लाल पटेल, बलाई दास, हरि शंकर आदि थे।