जल संस्थान ने नाली से पाइप लाइन हटाने का कार्य किया शुरू
लोहाघाट (चंपावत)। नगर क्षेत्र में नालियों में डाले गए पानी के पाइपों को निकालने का जल संस्थान ने कार्य शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में हथरंगिया में नालियों से पाइप निकाले जा रहे हैं। नालियों से पाइप निकलने से जहां लोगों के घरों में दूषित पानी नहीं जाएगा वहीं पर्यावरण मित्रों को नाली की सफाई करने में दिक्कत नही होगी। नगर के लोग लंबे समय से जल संस्थान से नालियों में डाले गए पाइपों को हटवाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि नाली में डाले गए पाइपों के लीकेज होने से पानी बंद होने के बाद प्रेशर के साथ गंदा पानी उनके घरों में आ रहा था जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना है कि जल संस्थान की ओर से नगर में जगह जगह पाइप लाइन नाली में डाली गई है जिससे सफाई कार्य भी प्रभावित होता है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट का कहना है कि प्रथम चरण में हथरंगिया में नाली में डाले गए पाइपों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाली में डाले गए 20 पेयजल कनेक्शन को हटा दिया गया है साथ ही ढाई इंच की 100 मीटर पाइप लाइन भी हटा दी गई है। बिष्ट ने बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइनों के लीकेज भी ठीक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि धीरे- धीरे सभी स्थानों से पाइप लाइनों को नालियों से हटा दिया जाएगा।