Sat. Nov 23rd, 2024

टनकपुर में ओवरलोडिंग में दबोचे गए आठ वाहन

टनकपुर (चंपावत)। खनन और लकड़ी के ओवरलोडिंग कर रहे आठ वाहनों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। इन वाहनों का चालान करते हुए विभाग अर्थ दंड की कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मची है। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अभियान चलाकर विभाग ने शारदा नदी से निर्धारित मात्रा से ज्यादा खनन करने वाले वाहनों के अलावा ओवरलोडिंग में लकड़ी का ढुलान करने वाले ट्रकों पर चालन की कार्रवाई की गई है। इनमें से चार वाहनों को एआरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है। ओवरलोडिंग वाहनोंं पर निर्धारित क्षमता से अधिक के पहले टन वजन पर सात हजार रुपये और उसके बाद ओवरलोडिंग के प्रत्येक टन पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। परिवहन विभाग का ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *