चारधाम और नीलकंठ यात्रा का बेस कैंप होने के कारण राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय लक्ष्मणझूला का उच्चीकरण की मांग हो रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन से पत्राचार किया जा रहा है। योजना परवान चढ़ी तो यह अस्पताल प्राथमिक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो जाएगा।
वर्तमान समय में राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय लक्ष्मणझूला में चार बेड की सुविधा है। दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, दो स्टाफ नर्स, दो वार्ड बॉय, एक एएनएम और एक सफाई कर्मचारी का पद सृजित है। क्षेत्र में रोजाना हजारों की तादाद में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। नीलकंठ और चारधाम यात्रा का बेस कैंप होने के कारण पर्यटकों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार न होने के कारण मरीजों को चार से पांच किमी दूर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय और एम्स के चक्कर काटने पड़ते हैं। यदि अस्पताल का उच्चीकरण हुआ तो इसमें मरीजों काे दस बेड की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहां नौ चिकित्सक, दो फार्मासिस्ट, पांच स्टाफ नर्स, एक सफाई कर्मचारी, दो चालक, दो एएनएम, एक एक्स रे टेक्नीशियन, दो वॉर्ड बॉय आदि का पद सृजित हो जाएगा। इससे क्षेत्र में घूमने आ रहे पर्यटकों काे पूरी सुविधाएं मिलेगी।दिसंबर 2023 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल का उच्चीकरण को लेकर शासन से पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल का उच्चीकरण पूरा हो जाएगा। – डॉ. राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सक, यमेश्वर ब्लॉक