Sat. Nov 23rd, 2024

पुजारा का आलोचकों को करारा जवाब, सौराष्ट्र के लिए जड़ा शानदार अर्धशतक

चेतेश्वर पुजारा को अपने परफॉर्मेंस की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्हें भारत की टेस्ट टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था. लेकिन पुजारा ने अपनी मेहनत को थोड़ा भी कम नहीं किया. अब उन्होंने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है. पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में दमदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने अर्पित वासवदा के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी भी निभाई है.

दरअसल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और झारखंड के बीच राजकोट में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में झारखंड की टीम पहली पारी में महज 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में अब सौराष्ट्र की टीम बैटिंग कर रही है. पुजारा सौराष्ट्र के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. पुजारा ने 79 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए हैं. उन्होंने खबर लिखने तक 6 चौके लगाए. पुजारा की वजह से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

इस मुकाबले में सौराष्ट्र को ओपनर हार्विक देसाई ने शानदार शुरुआत दी. हार्विक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके शामिल रहे. स्नेल पटेल ने 15 रनों की पारी खेली. शेल्डन जैक्सन ने भी अर्धशतक जड़ा. जैक्सन ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. पुजारा ने जैक्सन के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. उन्होंने अर्पित के साथ भी अच्छी साझेदारी निभाई. अर्पित ने खबर लिखने तक 33 रन बनाए. सौराष्ट्र ने खबर लिखने तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 244 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *