मंधाना ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, टी20 में पूरे किए तीन हजार रन, रोहित-कोहली के क्लब में शामिल
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मंधाना ने 52 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम को पहले मैच में नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने अपनी पारी के अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम गेंदें खेलकर पर इस आंकड़े तक पहुंचने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना ने 2461 गेंदों पर ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे कर लिए। सोफी डिवाइन ने इसके लिए 2470 गेंदों का सामना किया था। इस मामले में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग और चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। लेनिंग ने 2597 और बेट्स ने 2679 गेंदों पर तीन हजार रन पूरे किए थे।