यूनिवर्सिटी से क्षेत्रीय विद्यार्थियों को होता है फायदा
सीकर शेखावाटी विवि के पूर्व कुलपति प्रो.भगीरथ बिजारणिया का कहना है कियूनिवर्सिटी जहां बनती है उस क्षेत्र मेंस्टूडेंट्स को पसंदीदा कोर्स में पढ़ाई करनेका मौका मिलता है। दूसरा, क्षेत्र की डिमांडके हिसाब से छात्रों को सुविधा मिलती है। डिग्री कोर्सेज सहित अन्य एजुकेशन कॉलेज में भी मिलती है।लेकिन रिसर्च की सुविधा यूनिवर्सिटी स्तर पर ही मिलती है। यूनिवर्सिटी में स्थाई फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाचुकी है। इसी सत्र से 60 नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।स्टूडेंट्स को पढाई में किसी तरह की बाधा नहीं रहे। इसलिएफिलहाल गेस्ट फैकल्टी लगाई हुई है।प्रोफेसर अनिल कुमार राय, कुलपति शेखावाटी यूनिवर्सिटी