स्वदेशी उपकरणों से मिलेगी उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा
अल्मोड़ा। अब बीएसएनएल के मोबाइल टावर स्वदेशी उपकरणों से लैस होंगे और विदेशी उपकरणों पर निर्भरता कम होगी। यह पहला मौका है जब मोबाइल टावर में स्वदेशी उपकरण लगेंगे। इनसे उपभोक्ताओं को फोर-जी हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी। अब तक देश में स्थापित बीएसएनएल मोबाइल टावर चीन, स्वीडन, फिनलैंड सहित अन्य विदेशी उपकरणों से संचालित होते थे। अब नए साल में यह टावर स्वदेशी उपकरणों से संचालित होंगे। यह पहला मौका है जब उपकरणों के लिए बीएसएनएल की विदेशी उपकरणों पर निर्भरता कम होगी। स्वदेशी तकनीक से अल्मोड़ा नगर में 19 स्थानों पर स्थापित टू और थ्री-जी टावर के स्थान पर फोर-जी टावर स्थापित किए जाएंगे। जल्द इन टावर के अपग्रेड होने से 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर संचार सुविधा मिलने की उम्मीद है। बीएसएनएल के मुताबिक माल रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय, धारानौला, करबला, खत्याड़ी, खोल्टा, जाखनदेवी, कसारदेवी, एनटीडी समेत अन्य स्थानों पर स्थापित टावर अपग्रेड होंगे।
बीएसएनएल स्वदेशी तकनीक से टॉवर अपग्रेड करेगा जो बड़ी उपलब्धि है। उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए योजना तैयार की गई है।
एमएस निर्खुपा, जीएम, प्रचालन क्षेत्र, अल्मोड़ा।