Sat. Nov 23rd, 2024

नौगांव में नौ करोड़ 93 लाख से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

नौगांव (उत्तरकाशी)। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने नगर पंचायत नौगांव में मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। पुरोला मोटर मार्ग पर वार्ड दो में 0.290 हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। नौ करोड़ 93 लाख की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाना है। सिंचाई विभाग को पार्किंग निर्माण करने की जिम्मेदारी दी गई है।
नौगांव चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है। इसके अलावा हरिकीदून जाने वाले पर्यटकों का भी नौगांव प्रथम पड़ाव है, लेकिन अब तक यहां वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण यात्रा सीजन के दौरान हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। पार्किंग के अभाव में लोग अपने वाहनाें को मुख्य बाजार में सड़क के दोनों तरफ खड़े करने को मजबूर बने रहते हैं। जीप-टैक्सियों के लिए पार्किंग नहीं होने से यात्री यहां रुकना पसंद नहीं करते हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से पार्किंग निर्माण की मांग कर रहे थे। अब जाकर सरकार ने नौगांव में पार्किंग निर्माण को मंजूरी दी है। मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को तीन करोड़ 93 लाख की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। इससे पहले नगर पंचायत को पौने तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सरफेस पार्किंग की स्वीकृति मिली थी जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल का कहना है कि नगर पंचायत में एक साथ दो पार्किंग बन रही है, जिससे शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी तो यहां यात्रियों के वाहन रुकेंगे जिसका व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग के लिए शासन ने भूमि मांगी थी। वार्ड दो में पुरोला मोटर मार्ग पर 0.290 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर उपलब्ध करवाई गई थी। मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को मिली है।
-कुलदीप चौहान, ईओ, नगर पंचायत नौगांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *