Sat. Nov 23rd, 2024

ऑस्ट्रेलिया से घर पर पहली टी20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, कल मुंबई में होगा फाइनल मैच

मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में कल यानी मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने उतरेगी. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया घर पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2024 टी20 विश्व कप के साल की शुरुआत इस फॉर्मेट में जीत के साथ करने का मौका है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 सीरीज में से केवल एक में जीत दर्ज की है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने एकमात्र सीरीज 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में जीती थी.

भारत के लिए हरमनप्रीत कौर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. भारतीय कप्तान सभी फॉर्मेट में पिछले 10 मैच में अर्धशतक जड़ने के नाकाम रही हैं. वह पिछली 11 पारियों में सात बार दोहरे अंक में पहुंचने में भी नाकाम रही हैं.

दूसरे मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहीं. उन्होंने 27 गेंद में 31 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरुआती दो विकेट भी चटकाए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थी.

शुरुआती दो टी20 मुकाबलों की पिच पर बल्लेबाजों को स्वच्छंद होकर खेलने का मौका नहीं मिला है. विशेषकर पहली पारी में जिससे गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज पिच का स्वाभाव कैसा रहता है और टॉस कौन जीतता है. तीसरा टी20 शाम सात बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीम इस प्रकार हैं-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सेइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मीनू मणि.

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), जेस योनासेन, एलेना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *