सूर्यानाला क्षेत्र की ड्रोन फोटोग्राफी कर सर्वे कराएं
हल्द्वानी/चाेरगलिया। साप्ताहिक भ्रमण और जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत डीएम वंदना ने शनिवार को गौलापार क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वह पीएचसी चोरगलिया भी पहुंचीं। इस दौरान जनसुनवाई में लोगों ने पानी, सड़क, बिजली और भू-कटाव के मुद्दे उठाए। कहा कि बरसात में सूर्यानाला के उफान पर आने से जनहानि, वनहानि, भू-क्षरण व भू-कटाव हो जाता है। डीएम ने सिंचाई, वन, लोनिवि व राजस्व विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ड्रोन फोटोग्राफी कर सर्वे कराने और राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत प्रस्ताव बनाने को कहा।चोरगलिया कैनाल सिस्टम में काई जमने से काश्तकारों को पानी नहीं मिल रहा। इसके लिए डीएम ने सिंचाई विभाग के ईई को डीपीआर बनाने के लिए कहा।