Thu. Nov 14th, 2024

भारत-मालदीव विवाद से लक्षद्वीप से जुड़ी कंपनी को फायदा ‘प्रवेग’ का शेयर 20% चढ़ा, लक्षद्वीप के लिए सर्च 3,400% बढ़ी नई दिल्ली4 घंटे पहले

भारत और मालदीव के बीच चल रहे विवाद का फायदा लक्षद्वीप से जुड़े स्टॉक ‘प्रवेग’ में देखने को मिल रहा है। टूरिस्ट प्लेस में लग्जरी रिसॉर्ट चलाने वाली कंपनी प्रवेग के शेयर ने 8 जनवरी को 20% की तेजी के साथ ₹1,037.50 के स्तर पर 52 वीक का हाई बनाया। हालांकि, दिनभर कारोबार के बाद शेयर थोड़ा नीचे आया और 17.51% की तेजी के साथ ₹1,015.95 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी बीच ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद उनके प्लेटफार्म पर लक्षद्वीप के बारे में सर्च 3400% बढ़ गई है। इसी को देखते हुए मेक माय ट्रिप ने ‘बीचेस ऑफ इंडिया’ कैंपेन शुरू किया। वहीं,  ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड कर दी है।

पिछले महीने प्रवेग को मिला था अगत्ती आइलैंड के डेवलपमेंट, मेंटेनेंस और मैनेजमेंट का काम
कच्छ के रण जैसे टूरिस्ट प्लेस में लग्जरी रिसॉर्ट चलाने वाली कंपनी प्रवेग को पिछले महीने सरकार ने लक्षद्वीप के अगत्ती आइलैंड में 50 से अधिक टैंट के डेवलपमेंट, मेंटेनेंस और मैनेजमेंट का काम दिया था। प्रवेग लक्षद्वीप के रिसॉर्ट्स के मेंटेनेंस, स्कूबा डाइविंग, डेस्टिनेशन वेडिंग, कॉर्पोरेट फंक्शन जैसे अन्य बिजनेस एक्टिविटीज की पेशकश करेगी। प्रवेग को तीन साल के लिए लक्षद्वीप का काम दिया गया है, जिसे 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड कीं
EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड कर दी। रविवार देर रात EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी। निशांत पिट्टी ने कहा,’पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के सांसद की पोस्ट पर विवाद के बीच, हमने फैसला किया है कि हम मालदीव के लिए कोई बुकिंग एक्सेप्ट नहीं करेंगे।

हमारे देश से 3 लाख लोग हर साल मालदीव जाते थे, अब वह EaseMyTrip पर यह फैसिलिटी अवेल नहीं कर पाएंगे।’ निशांत ने यह भी कहा कि लक्षद्वीप में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए हमने अपने प्लेटफार्म पर 5 नए पैकेज भी शुरू

कैसे शुरू हुआ विवाद
PM मोदी ने 4 जनवरी को लक्षद्वीप दौरे का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें खूबसूरती के लिहाज से लक्षद्वीप अब मालदीव को टक्कर देता नजर आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि लाखों रुपए खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है कि लक्षद्वीप जाएं।

इससे मालदीव के मंत्री और नेता नाराज नजर आए। उनके आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों और मालदीव के नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई। भारत के लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देश में हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा।

लोग मालदीव का जमकर विरोध करने लगे। लोगों का कहना है कि PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव के टूरिज्म को तगड़ा झटका जरूर लगने वाला है। दूसरी तरफ नेटीजन्स भारत के टूरिज्म सेक्टर को #ExploreIndianIsland से सपोर्ट करने लगे।

किए हैं।’ आज EaseMyTrip के शेयर में भी 4.71% की तेजी देखने को मिली, जो स्टॉक एक्सचेंज में इजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के नाम से लिस्ट है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *