राज्य स्तरीय जूडो में बागेश्वर ने जीते 11 पदक
बागेश्वर। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के जूडो में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दो रजत और नौ कांस्य पदक समेत 11 पदक जीते। खिलाड़ियों की सफलता पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। जूडो प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में बीते तीन और चार जनवरी को हुआ था। प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में साहिल रावत, तनुजा टाकुली, अंडर-17 आयु वर्ग में सचिन रावत, गीता भरड़ा, गीतांजलि मेहता, गीता उपाध्याय, माही दफौटी ने कांस्य पदक जीते। अंडर-19 आयु वर्ग में रंजना टाकुली, निकिता वाछमी ने रजत और संजना आर्या, कमल भट्ट ने कांस्य पदक जीते। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला, युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, रविंद्र कोहली, खेल प्रशिक्षक गणेश धपोला, कोच ललित नेगी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।