सरकार की योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले लाभ : डीएम
धौलपुर| कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले। इस ध्येय के तहत प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। सभी विभाग विकसित भारत यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग शिविर पूर्व आवश्यक तैयारियों का ध्यान रखा जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को शिविरों में आमंत्रित किया जाए एवं हाथों हाथ लाभ प्रदान किए जाएं।उन्होंने आयुष्मान कार्ड की ईकेवाईसी की प्रगति बारे में सीएमएचओ से जानकारी लेकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में अधिक से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं टीबी स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने शिविरों में भाग लेने वाले विभागीय कार्मिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि सही जानकारी लाभार्थियों तक पहुंच सके। कलेक्टर ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे दुर्घटना बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के बारे में शिविरों में जागरूकता कराएं एवं आमजन से अधिक से अधिक सहमति पत्र भरवाकर बीमा के लिए पंजीयन कराएं। किसान क्रेडिट कार्ड से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाए।