एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक डॉ. अमित ने टनकपुर पावर स्टेशन का किया निरीक्षण

बनबसा (चंपावत)। एनएचपीसी भारत सरकार के स्वतंत्र निदेशक डॉ. अमित कंसल ने टनकपुर पावर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचपीसी, टनकपुर पावर स्टेशन की बेहतरी और तरक्की के लिए शारदा घाट पर मां शारदा की पूजा अर्चना भी की। इधर बनबसा आगमन पर एनएचपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। स्वतंत्र निदेशक डॉ. कंसल ने अतिथिगृह में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर टनकपुर पावर स्टेशन की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने एनएचपीसी के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीआरएस) के लिए क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने क्षेत्र के विकास में सामाजिक कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। टनकपुर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक राजिल व्यास ने पावर हाउस के विद्युत उत्पादन से लेकर अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बाद में उन्होंने खटीमा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में सीएसआर से बनने वाले ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण कर स्कूल प्रबंधन से वार्ता की।