नीमकाथाना में कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन:कई गांवों में हुई हल्की बूंदाबांदी, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज
नीमकाथाना में लगातार सर्दी की बढ़त जारी हैं। सोमवार रात को जिले में घना कोहरा छाया। आज सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा छाया रहा। पूरा शहर कोहरे के आगोश में रहा। वाहन चालकों ओर राहगीरों को भी काफी परेशानी को सामना करना पड़ा। प्रदेश के मौसम में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से नीमकाथाना में तापमान में भी बढ़ोतरी हुई हैं। जिले में आज कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार से जिले में कोहरे का अलर्ट है।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को जिले के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी बादलों की आवाजाही के चलते हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। कल से मौसम दोबारा ड्राई रहना शुरू होगा। इस दौरान सीकर में भी कोहरा छाने का अलर्ट रहेगा।