फायर पुलिस का हिस्सा बने 99 रिक्रूट आरक्षी
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 99 रिक्रूट आरक्षी फायर पुलिस (फायरमैन) का हिस्सा बन गए। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने मार्च पास्ट करने के साथ ही देश सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। सोमवार को पुलिस लाइन मैदान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। डीआईजी ने आरक्षियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से निष्ठा और पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन का आह्वान किया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने डीआईजी का आभार जताया। वहां एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीएफओ ईशान कटारिया, सीओ सिटी अनुषा बडोला, सीओ संचार रेवाधर मठपाल आदि थे।