उद्घाटन मुकाबले में रामनगर ने नैनीताल को हराया
पिथौरागढ़। खेल निदेशालय के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़, जिला बास्केटबाल संघ की ओर से मंगलवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। अंडर-17 बालक और ओपन बालिका वर्ग में हो रही प्रतियोगिता में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रामनगर, चंपावत, हल्द्वानी, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और टिहरी गढ़वाल से बालक वर्ग और बालिका वर्ग 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में रामनगर ने नैनीताल को हराया। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबाल आमंत्रण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राज्य दर्जा मंत्री एवं राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति उपाध्यक्ष गणेश भंडारी, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी हरिदत्त कापड़ी और विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैक के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सिंह सामंत का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर थियेटर फॉर एजुकेशन इन मास सोसायटी की बालिकाओं ने टीम लीडर मुकुल चंद्र पाठक के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्घाटन मुकाबला रामनगर और नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें रामनगर की टीम विजेता रही। दूसरे मैच में देहरादून ने अल्मोड़ा को हराया। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ ने रामनगर को हराया। निर्णायक की भूमिका अंकुश रौतेला, सावन, गोविंद परिहार, करन शर्मा, संदीप, सुभाष, केशर, योगेश, अभिषेक व संजय ने निभाई। बास्केटबाल प्रशिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता नाकआउट आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 10 जनवरी को, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा।