टनकपुर से राजस्थान के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू

टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर से राजस्थान के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने स्थानीय लोगों की मांग पर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन फिर शुरू कर दिया है। यह ट्रेन टनकपुर से जयपुर (राजस्थान) खाटीपुरा तक जाएगी। फिलहाल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) और 24 जनवरी तक संचालित होगी। ट्रेन का दोबारा संचालन होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि शाम 6:25 पर ट्रेन टनकपुर स्टेशन से चलकर खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, रामनगर, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी, अलवर, बंदीकुई, गांधीनगर होते हुए जयपुर खाटीपुरा तक संचालित होगी।