डीडीहाट (पिथौरागढ़)। नगरपालिका परिषद डीडीहाट में कूड़ा निस्तारण का एमआरएफ सेंटर बनाने जा रही है। इसमें जैविक, अजैविक कूड़े का निस्तारण कर पालिका को सालाना एक करोड़ की आय होगी। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पालिका को वेस्ट मैटेरियल रिसाइक्लिंग प्लांट लगाने के लिए 1.80 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। पालिका ने प्लांट लगाने के लिए दूनाकोट रोड पर 10 नाली जमीन पर कार्य भी शुरू कर दिया है। इस प्लांट में मैटेरियल रिसाइक्लिंग फेसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जैविक-अजैविक गड्ढों का निर्माण किया जाएगा। जैविक कूड़े से खाद और अजैविक से प्लास्टिक की गोली बनाई जाएगी जिसे कुर्सी, पाइप आदि बनाने के लिए कंपनी को बेचा जाएगा। वहीं खाद किसानों को बेची जाएगी। इससे पालिका को सालाना एक करोड़ की आय होगी। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कूड़ा निस्तारण प्लांट को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने के बाद स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रभारी अधिकारी एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि इस प्लांट के बनने के बाद कूड़े से पालिका को आय प्राप्त होने लगेगी। इसका उपयोग नगर के विकास में किया जाएगा।