पालाग्रस्त सड़क पर लोनिवि ने किया चूना और नमक का छिड़काव

लोहाघाट (चंपावत)। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रहे भारी पाले से बचाव के लिए लोनिवि ने सुरक्षात्मक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लोनिवि ने लोहाघाट, बाराकोट, पुल्ला आदि पालाग्रस्त क्षेत्रों में चूने और नमक का छिड़काव शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिल रही है। बता दें कि जिले के कई स्थानों पर सुबह के समय सड़क पर पाले की मोटी चादर बिछ रही है जिससे वाहन चलाना काफी खतरनाक साबित हो रहा है। पाले में वाहन रपट रहे हैं। लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि लोहाघाट डिवीजन अंतर्गत बाराकोट मोटर मार्ग में गलचौडा, तड़ाग, चौमेल, किमतोली, रौसाल, ढेरनाथ, बंतोली, मरोड़ा खान, दियारतोली, एनएच में पाटन पुल, देवराडी बैंड आदि पालाग्रस्त सड़कों पर चूना, नमक का छिड़काव किया जा रहा है। ईई ने बताया कि बर्फबारी को लेकर भी विभाग ने तैयारियां पूरी की हैं। इसके तहत दो जेसीबी को किराये पर लिया गया है जो बर्फबारी होने पर सड़कों को खोलने का कार्य करेंगी।