पाले और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत
चंपावत। जिले के विभिन्न स्थानों पर सुबह पाला गिरने और शाम को ठंडी हवाओं से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। हालांकि दिन के समय तेज धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है। मंगलवार को जिला मुख्यालय का अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं जिससे आम लोगों को राहत मिल रही है।