19 दुकानदारों का चालान कर 11,700 का किया जुर्माना
काशीपुर। नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने निगम कर्मियों के साथ सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने, गंदगी करने और प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बाजार में विभिन्न दुकानों से 7.850 किलो प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। साथ ही 19 दुकानदारों का चालान कर 11 हजार 700 रुपये जुर्माना किया। वहां विक्रांत यादव, राशिद हुसैन, ब्रजपाल ठाकुर शामिल रहे।