जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विनीत राणा प्रथम
खटीमा। नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर की ओर से बुधवार को महाराणा प्रताप जनजातीय राजकीय आईटीआई खटीमा में मेरा भारत विकसित भारत 2047 जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप जनजाति आईटीआई के छात्र विनीत सिंह राणा प्रथम रहे। अभिषेक सिंह ने द्वितीय और अंजू गोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विनीत राजस्थान में होने वाली विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वहां प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार, आशीष पाल नेहरू, जमुना प्रसाद, हरीश चंद्र, महिपाल सिंह, मनीष वर्मा आदि थे।