टनकपुर में मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में
टनकपुर (चंपावत)। नगर में जल्द ही लोगों को वाहन पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। कार्यदायी संस्था इस माह वाहन पार्किंग स्थल को पालिका को हस्तांतरित कर देगी। शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पालिका ने नगर में पार्किंग सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने 296.79 लाख रुपये वाहन पार्किंग के लिए स्वीकृत कर धन पेयजल निर्माण निगम को आवंटित किए। पेयजल निर्माण निगम के अवर सहायक अभियंता कन्हैया लाल ने बताया कि 79 छोटे वाहनों के लिए वाहन पार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस माह वाहन पार्किंग नगर पालिका को हस्तांतरित कर दी जाएगी।