Fri. Nov 1st, 2024

सड़क किनारे अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

लोहाघाट (चंपावत)। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य राजमार्ग पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ प्रसाशनिक मशीनरी हरकत में आ गई है। लोक निर्माण विभाग ने पाटनपुल से गलचौड़ा तक राज्य मार्ग पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ढहा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। कई लोगों ने अभियान का विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने सभी को समझाकर शांत करा दिया। टीम ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को लोनिवि के ईई संजय चौहान के दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने पाटन पुल से गलचौड़ा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तुलाराम ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोहाघाट लोनिवि खंड में कुल 223 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इसमें पाटन पुल से सिमलखेत तक 186 अतिक्रमण चिह्नित हैं। टीम ने पाटन पुल से गलचौड़ा तक करीब 50 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण को ढहाया। इसके अलवा पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड से किमतोली तक 37 अतिक्रमण हटाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणों को बारी-बारी से हटाया जा रहा है। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस भेजकर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे दिए गए थे। उन्होंने बताया कि जो भी निर्माण सड़क किनारे मानकों के दायरे में नहीं है उसे हटाया जा रहा है। इस दौरान लोनिवि के एई राजेंद्र गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया, प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत समेत पुलिस और लोनिवि के अभियंता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *