समग्र शिक्षा अभियान में जिले शिक्षा के क्षेत्र में निपुण बनाएं : डीएम

चंपावत। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता, निर्माण कार्यों आदि की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को समग्र शिक्षा अभियान में जिले को शिक्षा के क्षेत्र में निपुण बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में शिक्षा, जिला योजना के अंतर्गत 2023-24 के निर्माण कार्यों की प्रगति, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। डीएम ने सीईओ को जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक-एक स्कूल चयनित करनेे और उन्हें मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने को कहा।