हरियाणा की नैंसी ने एशियाई शूटिंग में जीता स्वर्ण, वालरिवान को रजत, पुरुषों में रुद्रांक्ष को कांस्य
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। पिस्टल शूटरों के बाद राइफल में भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में हरियाणा की नैंसी ने कांटे के संघर्ष में एलावेनिल वालरिवान को परास्त कर स्वर्ण जीता। वहीं पुरुषों की इस इवेंट में रुद्रांक्ष पाटिल ने कांस्य पदक जीता। फाइनल में नैंसी और एलावेनिल के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। नैंसी ने 252.8 का स्कोर किया तो एलावेनिल 252.7 का स्कोर कर स्वर्ण से चूक गईं। 10वें शॉट पर एलावेनिल को 9.7 का निशाना लगाना भारी पड़ गया। क्वालिफाइंग राउंड में एलावेनिल 633.2 का स्कोर कर शीर्ष पर थीं, जबकि नैंसी 632.4 का स्कोर कर दूसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली मेहुली घोष ने 631 का स्कोर किया।
अर्जुन भी फाइनल में पहुंचे
पुरुषों के फाइनल में रुद्रांक्ष ने 228.7 का स्कोर कर कांस्य जीता। चीन के मा सिहान (251.4) ने स्वर्ण और कोरिया के दाएहान चोए ने रजत जीता। रुद्रांक्ष ने क्वालिफाइंग दौर में 630.4 का स्कोर किया और वह तीसरे स्थान पर थे। अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे, लेकिन फाइनल में वह छठे स्थान पर रहे। भारत राइफल में दांव पर लगे सभी आठ ओलंपिक कोटा हासिल कर चुका है।