Sat. Nov 23rd, 2024

कोहरे का येलो अलर्ट जारी! अगले तीन दिन हिमाचल के लोगों की बढ़ेगी परेशानी, बारिश को लेकर क्या है अपेडट

 शिमला। बारिश बर्फबारी न हाेने से प्रदेश में सूखी ठंड का प्रकाेप लगातार जारी है। दिन के समय जहां तेज धूप खिली रही, वहीं सुबह शाम लाेगाें काे काेहरे की मार का सामाना करना पड़ रहा है। बारिश न हाेने से आने वाले दिनाें में हालात और खराब बनने वाले है। माैसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश बर्फबारी की काेई संभावना नहीं जताई है। यह पूरा सप्ताह इसी तरह सूखे में बीतने वाला है। विभाग की इस भविष्यवाणी ने किसानाें बागवानाें की चिंता काे बढ़ा दिया है।

बारिश बर्फबारी न हाेने से सेब बागवानाे की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। सेबाें के लिए अभी तक चीलिंग घंटे शुरू हीं नही हाे पाए है। सेब की अच्छी पैदावार के लिए 900 से 1200 घंटे के चीलिंग घंटे की जरुरत रहती है।

वहीं, बारिश बर्फबारी न हाेने से बगीचाें में नमी भी खत्म हाे गई है और बागवान बगीचे संबंधी काेई काम नहीं कर पा रहे है। बारिश न हाेने से बगीचाें में खाद डालने का काम रूक गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्राें में बागवान ताैलिए नहीं कर पा रहे है। सूखे काे लेकर हर दिन हालात खराब हाेते जा रहे है।

माैसम विभाग ने 16 जनवरी तक प्रदेश में माैसम के इसी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच मैदानी क्षेत्राें में सुबह शाम लाेगाें काे काेहरे की मार का सामना करना पडेगा। विभाग ने इसे लेकर येलाे अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों में तापमान

शहर, न्यूनतम, अधिकतम

शिमला, 3.5, 15.0

सुंदरनगर, 0.3, 21.4

भुंतर, -0.1, 21.0

कल्पा, -1.8, 11.8

धर्मशाला, 5.2, 20.0

सोलन, 1.3, 22.0

मनाली, -0.8, 12.8

कांगड़ा, 3.3, 21.3

मंडी, 0.2, 17.8

कुफरी, 0.8, 8.3

नारकंडा, -0.9, 8.7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *