जसपुर में छह सड़कों के पुर्ननिर्माण का शासन को भेजा प्रस्ताव

जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने बुधवार को लोनिवि के अधिशासी अभियंता से विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों के पुर्ननिर्माण का प्रस्ताव शासन को भिजवाया है। विधायक चौहान ने बताया कि सन्यासियोंवाला से ठाकुरद्वारा रोड पर प्रदेश की सीमा तक 170.03 लाख रुपये, भगवंतपुर गांव से बगीची गांव तक 112.89 लाख, अमानगढ़ से बगीची गांव तक 66.04 लाख, कालियावाला गांव से कल्याणपुर गांव तक 78.97 लाख, रामनगर वन गांव से बगीची गांव तक 80.40 लाख, धामपुर रोड और भूत पुरी रोड को जोड़ने वाला मार्ग डॉ. एमपी सिंह के सामने का सुधारीकरण एवं पुनर्निर्माण 77.03 लाख रुपये के प्रस्ताव लोनिवि के ईई अरुण कुमार से बनवा कर शासन को भिजवाए हैं।