डॉ. खुशाल यादव ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के निर्देश दिए
सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को नव नियुक्त कलेक्टर खुशाल यादव ने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं पूछी और उनका समय पर निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चौथ का बरवाड़ा ग्राम पंचायत को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने पेंडिंग कार्यों को लेकर जानकारी लेते हुए समय पर उनका निस्तारण किए जाने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर सचिवालय स्थित अधिकारियों से भी जुड़े तथा क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट के बारे में बताया। कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव सुबह 11:00 बजे पंचायत समिति परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले SDM उपेंद्र शर्मा और तहसीलदार सुरेश पचौरी के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से समस्याएं भी सुनी। जिसमें सबसे अधिक पेंशन संबंधी मामलों को लेकर समस्या दर्ज की गई। इसके साथ ही चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति में अन्य ग्राम पंचायत की ई-मित्र मशीन रखी होने और उसका उपयोग नहीं होने पर इसे गलत बताया। साथ ही विकास अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायत में इसे पहुंच जाने के निर्देश दिए। उसके साथ ही लोगों को साफ पानी के लिए जलदाय विभाग की इंजीनियर्स को निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में हेल्थ डिपार्टमेंट से संबंधित समस्याएं भी दर्ज की गई। साथ ही चौथ माता मेले को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।