Fri. Nov 1st, 2024

नीमकाथाना पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक:मनरेगा का बजट मंजूर किया, सदस्यों ने पेयजल समस्या और अतिक्रमण के मुद्दे उठाए

नीमकाथाना पंचायत समिति की सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक प्रधान मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। पंचायत समिति के सदस्यों ने साधारण सभा की बैठक में अतिक्रमण, पानी की समस्या सहित अनेक मुद्दे उठाए। बैठक में मनरेगा का वर्ष 24-25 का 48 करोड़ 31 लाख के प्लान का अनुमोदन कर जिला परिषद को भेजा गया। खादरा के पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि खादरा गांव में पानी की टंकी बनी हुई है और 100 मीटर दूरी से ही कनेक्शन किया जाएगा, लेकिन पीएचडी विभाग भुगतान नही कर रहा जिससे पानी की लाइन नहीं डाली जा रही हैं। गुहला पंचायत समिति सदस्य ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गुहला में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फिर से लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। गणेश्वर पंचायत समिति सदस्य अवतारमल गुर्जर ने कहा कि धनी लड़ना में 6 महीने पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी सड़क बनाई गई है, लेकिन सड़क पर लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान प्रधान मंजू देवी, उप प्रधान सुरेंद्र खरबास, बीडीओ रामचन्द्र सैनी, नायब वीपी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *