Fri. Nov 22nd, 2024

पेरिस ओलिंपिक में भारत को शूटिंग में रिकॉर्ड 16वां कोटा:टोक्यो में 15 मिला था; रिदम का एशियन क्वालिफायर में ब्रॉन्ज

रिदम सांगवान ने भारत को शूटिंग में ओलिंपिक का 16वां कोटा दिलाया। यह शूटिंग में अब तक का सबसे ज्यादा कोटा है। इससे पहले भारतीय शूटरों ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए 15 कोटा हासिल किया था।

गुरुवार को एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर कोटा हासिल किया। ओलिंपिक गेम्स इस साल जुलाई में पेरिस में होना है।

रिदम ने फाइनल में 28 स्कोर किया
रिदम ने एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 28 का स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। चीन की यांग जिन ने 41 अंकों के साथ गोल्ड और कोरिया की किम येजी 32 अंकों के साथ सिल्वर जीता।
रिदम का इस चैंपियनशिप में दूसरा मेडल
रिदम एशियन गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीतने वाली टीम की सदस्य थीं। उनके अलावा इस टीम में ईशा सिंह और टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी मनु भाकर भी शामिल थीं।
रिदम का यह दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जबकि भारत की ही ईशा सिंह ने गोल्ड जीतकर कोटा हासिल किया था। वहीं पाकिस्तान की किशमाला तलत ने उन्हें पछाड़कर रजत पदक हासिल कर लिया था।

एशियन क्वलिफायर में भारत का तीसरा कोटा
जकार्ता में चल रहे एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में भारत का यह तीसरा कोटा है। इससे पहले ईशा सिंह और वरुण तोमर ने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल महिला और पुरुष कैटेगिरी में गोल्ड जीत कर भारत के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल किया था।

भारत जुलाई में होने जा रहे पेरिस ओलिंपिक के लिए 32 कोटे हासिल कर चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 16 प्लेस शूटर्स ने दिलाए हैं। भारत को एथलेटिक्स से 9, बॉक्सिंग से 4, हॉकी, तीरंदाजी और कुश्ती से एक-एक ओलिंपिक कोटा मिले हैं।

8 ओलिंपिक टिकट राइफल शूटर्स ने दिलाए
अब तक भारत को शूटिंग से 16 ओलिंपिक कोटा मिल चुके हैं। इनमें राइफल में 8, पिस्टल में 6 और शॉटगन में 2 ओलिंपिक प्लेस शामिल हैं। रिदम से पहले वरुण, ईशा और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल, मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल और अनीश भानवाल ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

इस चैंपियनशिप में 16 ओलिंपिक कोटा दांव पर
जकार्ता में चल रही इस प्रतियोगिता में पेरिस ओलिंपिक 2024 के दो कोटा दांव पर हैं। प्रतियोगिता में 26 देशों के 385 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ओलिंपिक कोटा के अलावा, 256 मेडल दांव पर हैं। इनमें 84 गोल्ड, 84 सिल्वर और 88 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *