भटवाड़ी और चिन्यालीसौड़ में बनेगा उप जिला अस्पताल

चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)। जिले को 93 नए नर्सिंग अधिकारी मिल गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्तिपत्र सौंपते हुए कहा कि फार्मासिस्टों की खाली पड़े पदों पर भी अब वर्षवार नियुक्ति दी जाएगी। भटवाड़ी व चिन्यालीसौड़ में उप जिला अस्पताल खोले जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सीएमओ को जल्द विस्तृत प्रस्ताव बनाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा नर्सिंग अधिकारियों के पद पर शत-प्रतिशत उत्तराखंड के मूल-निवासियों को नियुक्ति दी गई है। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, सीडीओ जयकिशन, सीएमओ डॉ. आरसीएस पंवार, एसीएमओ डॉ. कुलवीर राणा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्यराम कोठारी, ब्लॉक प्रमुख वंदना सोनी, शैलेंद्र कोहली, विनीता रावत उपस्थित रही।