1,000 करोड़ कर्ज लेने की तैयारी में हिमाचल सरकार, जल्द करेंगी आवेदन
शिमला। हिमाचल सरकार फिर 1,000 करोड़ रुपये कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जल्द ही आवेदन किया जाएगा। इससे पहले दिसंबर में सरकार ने 1,200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इससे पहले नवंबर में 800 करोड़ और अक्टूबर में 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इसके सरकार पर कर्ज राशि बढ़कर करीब 80,630 करोड़ रुपये हो जाएगी।
प्रदेश में आज हर व्यक्ति पर 1,02,818 रुपये से अधिक का कर्ज है, जबकि भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले प्रति व्यक्ति कर्ज 76,630 रुपये था। इसके चलते वर्तमान सरकार को वर्ष, 2023-24 में कर्ज अदायगी पर 9,048 करोड़ रुपये व्यय करने होंगे। कर्मचारी कर रहे डीए का इंतजार राज्य सरकार के कर्मचारी व पेशनर्स नए वर्ष में चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) का इंतजार कर रहे हैं।
देखना यह है कि सरकार 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर इसकी घोषणा करती है या नहीं। इसके अतिरिक्त सरकार को कर्मचारी और पेंशनर्स की 12,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अदायगियां लंबित हैं। हालांकि मौजूदा हालात में सरकार पर वेतन एवं पैंशन की अदायगियों को करने में परेशानी आ रही है। इस स्थिति में चार प्रतिशत डीए की घोषणा से पहले सरकारी स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।