Fri. Nov 1st, 2024

युवाओं से मौका छिनने की बात हो रही है लेकिन..’ जानें रोहित-विराट की टी20 वापसी पर क्या बोले डिविलियर्स

टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. क्रिकेट के जानकार और पूर्व क्रिकेटर्स लगातार इन दोनों दिग्गजों की इस वापसी को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे हैं. इस क्रम में अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस सेलेक्शन से कोई हैरानी नहीं हुई है.बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं. आप T20 वर्ल्ड कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं और ऐसा ही होना भी चाहिए. हालांकि मैं यह भी समझता हूं कि इस बात की आलोचना हो रही है कि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है, जो लगातार टी20 खेल रहे हैं. डिविलियर्स कहते हैं, ‘अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह एकदम सही फैसला है. आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे वर्ल्ड कप जिताएंगे.’

‘विराट एक जुनूनी क्रिकेटर’
डिविलियर्स ने क्रिकेट के लिए विराट कोहली के जज्बे को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है. मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा. मुझे जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई तो मैने खेल से रिटायरमेंट ले लिया. विराट ने जीवन में अच्छा संतुलन बना रखा है. वह क्रिकेट के साथ ही अपने परिवार के साथ काफी समय बिताते हैं. उन्होंने अपने करियर का मैनेजमेंट बहुत खूब किया है, जो मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सका था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *