लोहाघाट नगर के लोगों को नगर पालिका से मिलेगी परिवार रजिस्टर की नकल
लोहाघाट (चंपावत)। परिवार रजिस्टर के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर पालिका से पूर्व की भांति नगर के लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल मिलेगी। परिवार रजिस्टर लेने के लिए लोगों को कुछ दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे। पूर्व में नगर पालिका की ओर से लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल आसानी से मिल जाती थी। करीब एक महीने से अधिक समय से नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने और पालिका की बागडोर प्रशासक के हाथ में जाने के बाद पालिका ने लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल देना बंद कर दिया था। परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने की शिकायत लोगों ने निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा से की। वर्मा ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी से वार्ता कर लोगों को पालिका से परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने की मांग की। एसडीएम व प्रशासक रिंकू बिष्ट ने बताया कि नगरी क्षेत्र में परिवार रजिस्टर की नकल देने का कोई प्रावधान नहीं हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए एसडीएम और ईओ प्रियंका रैकवाल की वार्ता के बाद समस्या का समाधान किया गया। ईओ ने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका लोहाघाट लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल दे देगा। इसके लिए लोगों को बांड पेपर, भवन स्वामी की ओर से लिखित प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ेंगे।