अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण सरकारी संस्थानों को अब भारत नेट प्रोजेक्ट योजना के तहत मुफ्त इंटरनेट की सौगात मिल रही है। बीएसएनएल ने प्रथम चरण में ताकुला और हवालबाग ब्लॉक के 186 विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायतों, थानों को मुफ्त इंटरनेट सेवा से जोड़ा है। बेहतर परिणाम मिलने पर योजना को पांच साल के लिए विस्तार किया जाएगा। योजना के तहत बीएसएनएल ने सर्वे कर दोनों ब्लॉक में इन संस्थानों का चयन किया था। पहले चरण में चयनित संस्थानों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। दूसरे चरण में अन्य विद्यालयों और सरकारी संस्थानों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।
अल्मोड़ा। भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ मार्केटिंग सुनील चंद्रा ने बताया कि चयनित विद्यालय और ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए वहां बिजली की व्यवस्था यूपीसीएल कर रहा है। इससे बिजली के साथ ही विद्यार्थियों और ग्रामीणों को मुफ्त इंटरनेट सेवा का लाभ मिल सकेगा। वहीं, मुफ्त सेवा का खर्च केंंद्र सरकार उठाएगी। संस्थानों में लगने वाले माॅडम आदि के लिए उन्हें किसी प्रकार का धन खर्च नहीं करना होगा।