Wed. Apr 30th, 2025

आयोग ने जनसुनवाई में अनुपस्थित एसडीएम समेत कई अधिकारियों को किया तलब

रुद्रपुर। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को विकास भवन के सभागार में शिकायतों की सुनवाई की गई। आयोग ने 48 शिकायतों की सुनवाई कर 17 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया। आयोग ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर खटीमा के एसडीएम समेत कई अधिकारियों को 20 जनवरी को स्पष्टीकरण समेत तलब किया है।उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब की अध्यक्षता में आयोग को प्राप्त शिकायती प्रकरणों की जन-सुनवाई हुई। जनसुनवाई के दौरान वसीम रजा (नैनीताल) के शिकायती प्रकरण में महाप्रबंधक उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लि. देहरादून और मुख्य अभियंता वितरण खण्ड कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। वहीं सईदुल रहमान (ऊधमसिंह नगर) के शिकायती प्रकरण में महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी और लीड बैंक अधिकारी जिला अग्रणी बैंक ऊधमसिंह नगर भी उपस्थित नहीं रहे। हलीम मुहम्मद (ऊधमसिंह नगर) के शिकायती प्रकरण में उपजिलाधिकारी खटीमा भी आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इस पर सभी अनुपस्थित अधिकारियों को 20 जनवरी को सुबह 11 बजे स्पष्टीकरण सहित कैंप कार्यालय हल्द्वानी में उपस्थित होने के आदेश आयोग की ओर से दिए गए। आयोग के उपाध्यक्ष नवाब ने सना परवीन अल्मोड़ा के शिकायती प्रकरण में कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को निर्देश दिए कि सना से परीक्षा शुल्क जमा कराते हुए 10 दिन के अंदर परीक्षा सम्पन्न कराकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने मसूद हुसैन अंसारी सहायक अध्यापक नैनीताल के शिकायती प्रकरण में निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं लोक सेवा आयोग को तत्काल छात्र हित में शिक्षा विभाग से प्रस्तुत अधियाचन के अनुसार विज्ञप्ति जारी करने को कहा। अयूब अंसारी (ऊधमसिंह नगर) के शिकायती प्रकरण में जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर से कहा गया कि पूर्व में उच्चन्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं के दृष्टिगत पहाडगंज स्थित मस्जिद में अस्थायी रूप से टीन शैड का निर्माण कर जनहित में समस्या का समाधान करें। बैठक में उपाध्यक्ष इकबाल सिंह, मो. तस्लीम, जगदीश सिंह रावत, अमन अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *