Wed. Apr 30th, 2025

कुमाऊं कमिश्नर का निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी, जांच के आदेश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। कुमाऊं कनिश्नर ने दोनों जगह जाकर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक आरके सिंहा और प्राचार्य केदार सिंह शाही ने कुमाऊं कमिश्नर को जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में चल रहे चिकित्सीया उपचारों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।  कुमाऊं कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान एक्स-रे विभाग, अल्ट्रासाउंड मशीन, जन-औषधि केंद्र, ब्लड बैंक, पंजीकरण कक्ष, ओपीडी, दंत विभाग, रेडियोलॉजिक कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, जनरल वार्ड और बच्चा वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया। लगातार अस्पतालों में औचक निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को रुद्रपुर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचते ही कुमाऊं कमिश्नर ने सबसे पहले परिसर के बाहर मौजूद शौचालय की स्थिति देखी। कुमाऊं कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद मरीजों से उनकी सम्सयाएं भी सुनी।दीपक रावत ने जिला अस्पताल औषधि भंडार का एक घंटे से भी अधिक समय तक निरीक्षण किया। कुमाऊं कमिश्नर ने रजिस्टर में मौजूद खामियों को देखकर स्टोर इंचार्ज और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जमकर लताड़ा। कुमाऊं कमिश्नर ने कहा ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर दवाईयां हरिद्वार से मंगाई जा रही है। जो दवाई खरीदी जा रही हैं उसमे अगर अनियमितता पाई जाती है, तो जांच की जाएगी और इसमें जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *