जल्द चकाचक होगा पिथौरागढ़ का रोडवेज वर्कशॉप
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में लंबे समय से बदहाल पड़ा रोडवेज स्टेशन जल्द ही चकाचक हो जाएगा। नए रोडवेज स्टेशन के निर्माण के लिए मिट्टी की जांच भी कर ली गई है। जल्द ही कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम इसका निर्माण कार्य शुरू कर देगी। निर्माण कार्य पूरा करने का समय 15 माह रखा गया है। लंबे समय से रोडवेज वर्कशाप की मरम्मत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। एआरएम रविशेखर कापड़ी ने बताया कि शासन से इसके निर्माण के लिए शासन से 8.81 करोड़ रुपये मिल गए हैं। जिला मुख्यालय के भदेलबाड़ा में बने रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण छह दशक पूर्व हुआ था। वर्तमान में यह रोडवेज वर्कशाॅप जर्जर हाल में पहुंच चुका है। टिन शेड की छतें टपकने से बस खड़ी करने में दिक्कत आती है जिसे देखते हुए परिवहन निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा था।