पैरोटाइटिस वायरस बढ़ा रहा मरीजों की परेशानी
चंपावत। जिला अस्पताल में पैरोटाइटिस वायरस के कारण ईएनटी विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती ठंड के कारण पैरोटाइटिस बीमारी मरीजों की परेशानी बढ़ा रही है। जिला अस्पताल में पैरोटाइटिस बीमारी के कारण ईएनटी विभाग में हर रोज छह से अधिक मरीज आ रहे हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले एक माह से पैरोटाइटिस वायरस के कारण मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यह एक विषाणु जनित रोग है जो पैरोटिड ग्रंथि (गले की) को कष्ट देता है। यह ग्रंथियां आगे और कान के नीचे स्थित होती हैं, जो लार और थूक का उत्पादन करती हैं। बीमारी वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण है। पैरोटाइटिस वायरस के कारण सूजी ग्रंथि में दर्द, बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, गला खराब होना, थकान, भूख कम लगना, शुष्क मुंह, आंखों में सूजन आने लगती हैं।