विधायक ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

गदरपुर। विधायक अरविंद पांडेय ने सूरजपुर से बराखेड़ा लिंक मार्ग तक 39.40 लाख की लागत से बनने वाले हाॅटमिक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर लिंक मार्ग का नाम जनसंघ के वरिष्ठ नेता स्व. हरिचंद बेहड़ के नाम पर किए जाने की भी घोषणा की। वहां सुभाष बेहड़, ताराचंद शर्मा, जगदीश सेतिया, प्रथम गिलहोत्रा, दीपक बेहड़, सुरेंद्र चावला, पंकज सेतिया, गुलशन शर्मा आदि थे।