एनएच पर जल्द बनेगा डिवाइडर, दुर्घटनाओं में आएगी कमी
नगर निगम क्षेत्र में हरिद्वार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कोयलघाटी से त्रिवेणीघाट चौराहे तक जल्द डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिसके तहत लोनिवि एनएच ने एमडीडीए को कार्यदायी संस्था बनाया है। एनएच पर डिवाइडर लगने के बाद दुर्घटनाओं में भी काफी हद तक कमी आएंगी।
नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या के समाधान के लिए कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक सड़क चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसको लेकर लोनिवि एनएच खंड डोईवाला की ओर से बीत मई-जून माह में कोयल घाटी से जयराम आश्रम तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया। लेकिन चौड़ीकरण के बाद एनएच मार्ग पर डिवाइडर बनाना भूल गया। जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
एनएच खंड डोईवाला के एएई छत्रपाल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया। लेकिन मार्ग पर डिवाइडर बनाने का कार्य एमडीडीए को दिया गया है। जिसके तहत विभाग की ओर से एमडीडीए को अनापत्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है। एमडीडीए को आगामी 31 जनवरी 2024 तक एनएच पर कोयलघाटी से त्रिवेणीघाट चौराहे तक डिवाइडर निर्माण, रेलिंग, हैरिटेज लाइटिंग सहित सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करना है।
एनएच पर डिवाइडर निर्माण के लिए एमडीडीए की ओर से विभागीय प्रक्रिया जारी है। इसके संबंध में जल्द ही प्राधिकरण की ओर से निविदा जारी की जाएगी। जिसके बाद एनएच पर डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। – एआर जोशी, जेई, एमडीडीए